युवक – युवती परिचय सम्मेलन परिवार मिलन एवं ससम्मान समारोह
युवक - युवती परिचय सम्मेलन परिवार मिलन एवं ससम्मान समारोह

छः गः राज्य केशरवानी वैश्य सभा एवं शिवरीनारायण एवं छः गः राज्य केशरवानी वैश्य के सम्बद्ध नगर एवं ग्राम सभाओं तत्वावधान में आयोजित युवक – युवती परिचय सम्मेलन परिवार मिलन एवं ससम्मान समारोह
दिनांक 13 जनवरी 2025 को शिवरीनारायण होटल रिआन में सफलता पूर्वक सम्पन्न
छः गः राज्य केशरवानी वैश्य सभा एवं सम्बद्ध नगर एवं ग्राम सभाओं के पदाधिकारियों शिवरीनारायण नगर सभा के पदाधिकारियों एवं सामाजिक बन्धुओं के सहयोग से कार्यक्रम योजनाबद्ध तरीके से किया गया 12 जनवरी को छः गः राज्य केशरवानी वैश्य सभा के पदाधिकारीगण एवं नगर के अध्यक्ष एवं कुछ सामाजिक बन्धुओं आ गये थे रात्रि का भोजन सब कार्यक्रम स्थल रिआन हाटल में एक साथ किये।सुबह 9 बजे से पंजीयन के लिए सामाजिक बन्धुओं का आना शुरू हो गया एवं स्वादिष्ट नाश्ता एवं भोजन एवं शाम का चाय किये ।

मंच संचालन के लिए नीलेश गुप्ता प्रदेश महामंत्री अमित गुप्ता शिक्षक लोरमी एवं मिलिंद केशरवानी शिवरीनारायण द्वारा तैयारी कर ली गई थी मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि सम्माननीय अतिथियों का नर नारायण मंदिर दर्शन के बाद भव्य स्वागत माला पहनाकर कर बैंड बाजा एवं आतिश बाजी के साथ किया गया तत्पश्चात् अतिथियों को मंचाशीन करा कर महर्षि कश्यप जी की पूजा एवं आरती की गई एवं सामाजिक ध्वज गीत गान के बाद स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे श्री अशोक केशरवानी जी एवं शिवरीनारायण अध्यक्ष श्री बलराम केशरवानी जी एवं प्रदेश महिला अध्यक्ष श्री मती विभा विजय केसरवानी द्वारा स्वागत भाषण दिया गया आशीर्वचन के रूप में मुख्य अतिथि रामलाल भवानीलाल शाव धर्मांदा ट्रस्ट अध्यक्ष डाक्टर विनय गुप्ता जी एवं विशिष्ट अतिथि श्री रत्नमणि केशरवानी प्रदेश संरक्षक के द्वारा दिया गया सम्माननीय अतिथि श्री प्रकाश गुप्ता अनूपपुर अध्यक्ष द्वारा कार्यक्रम की भूरि प्रसन्नसा कि गई। नीलेश गुप्ता जी द्वारा परिचय सम्मेलन का शुभारंभ किया गया छः गः में पहली बार परिचय करने के लिए मंच में युवतियों की संख्या युवकों के बराबर लगभग थी बारी बारी से ज्यादा पदाधिकारियों को परिचय कराने का मौका दिया गया। काउंसलिंग में युवक युवतियों एवं उनके परिजनों का के पी केशरी एवं काउंसलरो द्वारा आपस मे विवाह हेतु मार्गदर्शन किया गया ।युवक युवतियों का परिजनों का आपस में चर्चा कराई गई एवं काउंसिल हाल के बाहर जो अन्दर नहीं जा पाये परिवार मिलन समारोह का आयोजन किया गया । शिवरीनारायण के सामाजिक बंधुओ का भरपूर आर्थिक सहयोग प्राप्त हुआ एवं वहां के कार्यकर्ताओं का असीम सहयोग रहा छः गः केशरवानी समाज के पदाधिकारियों एवं सामाजिक बंधुओ का आर्थिक सहयोग अतुलनीय रहा । परिचय सम्मेलन में नगर सभा एवं ग्राम सभाओं का आर्थिक सहयोग प्राप्त हुआ उनके अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों एवं सामाजिक दानदाताओं एवं परिचय सम्मेलन के कार्यकर्ताओं का मंच से स्वागत किया गया। सभी आने वालें युवक युवतियों एवं उनके परिजनों का गेट में तिलक एवं पुष्प से सम्मान किया गया


