
प्रकाशन हेतु भेज सकते हैं सामाजिक लेख
केशरवानी संदेश
कश्मीर से कन्याकुमारी तक फैले केशरवानी समाज में प्रतिभाओं की कोई कमी नही है और सामाजिक स्तर पर लगतार नित नए किर्तिमान व आयाम केशरवानी समाज के बंधु स्थापित करते आ रहे हैं। पहले जब मोबाईल और सोशल मिडिया का दौर नही था तब समाज में कई प्रकार से सामाजिक सेवकों ने पत्रिकाओं और सामाजिक अखबारों का प्रकाशन किया लेकिन बदलते समय के साथ पत्रिकाओं और अखबारों का चलन दिनों दिन कम होता गया, जिसका सबसे बड़ा कारण मोबाईल और सोशल मिडिया है। एक दौर में समाजिक प्रतिभाओं की जानकारी पत्रिकाओं द्वारा लोगों को हो जाती थी लेकिन अब मोबाईल युग आने के बाद वह मंच गायब सा हो गया है इसलिए केसरवानी संदेश वेब पोर्टल लेकर आया है सामाजिक प्रतिभाओं के लिए मंच। समाज के प्रति आप अपनी भावनाएं शब्दों के माध्यम से केसरवानी संदेश में निशुल्क प्रकाशित करवा सकते हैं। तो अगर आप भी लेख रचनाओं में ईच्छुक रहते हैं और चाहते हैं कि केसरवानी समाज के एक मात्र वेब पोर्टल में आपके लेख रचनाओं को स्थान मिले तो आप हमे 9406057900 में व्वाट्सअप के माध्यम से भेज सकते हैं।
मयूरेश केशरवानी
संपादक
केशरवानी संदेश



