शिवरीनारायण में परिचय सम्मेलन “मुट्ठी में कुछ सपने लेकर, भरकर जेबो में आशाएं। दिल में हे अरमान यही, कुछ कर जाएं, कुछ कर जाएं”।।
शिवरीनारायण में परिचय सम्मेलन "मुट्ठी में कुछ सपने लेकर, भरकर जेबो में आशाएं। दिल में हे अरमान यही, कुछ कर जाएं, कुछ कर जाएं"।।

शिवरीनारायण में परिचय सम्मेलन—-
“मुट्ठी में कुछ सपने लेकर,
भरकर जेबो में आशाएं।
दिल में हे अरमान यही,
कुछ कर जाएं, कुछ कर जाएं”।।

छत्तीसगढ़ केसरवानी वैश्य सभा के सम्माननीय अध्यक्ष आदरणीय अशोक केसरवानी जी महामंत्री आदरणीय निलेश गुप्ता जी प्रादेशिक महिला अध्यक्ष आदरणीय श्रीमती विभा विजय केसरवानी जी महामंत्री श्रीमती आरती राजेश गुप्ता जी तरुण समिति के अध्यक्ष श्री सोमेश जी व महामंत्री श्री आलोक जी व समस्त पदाधिकारीगण व सदस्य और शिवरीनारायण के समस्त सम्माननीय जनो व सभी जगह के समस्त सामाजिक बंधुओके अथक प्रयासों से हो रहा शबरी धाम में युवक युवती परिचय सम्मेलन वास्तव में हमारे केसरवानी समाज के लिए यह बहुत बड़ा गर्व का विषय है ऐसे कार्यक्रमों में सभी सामाजिक व्यक्तियों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। वास्तव में ऐसे कार्यक्रम होने से समाज को बहुत ही लाभ होता है और हमारे आने वाली पीढ़ियों को
प्रेरणा मिलती है।मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है और वह समाज के दायरे में ही रहकर काम करें जिससे उसकी पहचान बढ़ेगी। सम्मान बढेगा। और एक दूसरे से परिचय भी बढ़ेगा। यह आपसी मेलजोल बच्चों की शादी हेतु सही राह दिखाता है
वैसे तो जोड़ियां ईश्वर बनाते हैं
प्रयास करना अपना कर्तव्य होता है। तुरंत नहीं तो कुछ समय बाद तक भी व सभी बच्चों के बायोडाटा जो पत्रिका में मिलते हैं उससे काफी लाभ देखने को मिलता है।
परंतु इसके साथ में ये भी ध्यान देने योग्य है कि जो भी शादियां लगे उसमें जल्दबाजी न करें क्योंकि आजकल सगाईयां शादियां टूटेते देर नहीं लगती इसलिए गहराई से सोच समझ कर समय लेकर बच्चों का भविष्य बनाएं। और मैं सभी सामाजिक जनों से ये अपील करना चाहूंगी कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस शानदार सम्मेलन का लाभ उठाएं 🙏धन्यवाद।🙏🏿 पुनः पूरे केशरवानी समाज को ढेर सारी बधाइयां एवं शुभकामनाएं।🙏🏿🙏🏿💐💐🙂
प्रादेशिक सांस्कृतिक मंत्री।
अध्यक्ष श्रीमती आभा नरेंद्र केसरवानी सारंगढ़



