केशरवानी परिचय सम्मेलन को लेकर तैयारियां जोरों पर
केशरवानी परिचय सम्मेलन को लेकर तैयारियां जोरों पर

केशरवानी संदेश.
आगामी 13 जनवरी को आयोजति केसरवानी युवक युवती परिचय सम्मेलन को लेकर इन दिनों तैयारियां जोरों पर चल रही है। केसरवानी समाज के वरिष्ठ जनों व सक्रिय हस्ताक्षरों द्वारा लगातार सहयोग राशि व आवश्यक तैयारियों की रूप रेखा को अंतिम रूप दिया जा रहा है।….
13 जनवरी 2025 दिन सोमवार को शिवरीनारायण में केशरवानी वैश्य समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन

13 जनवरी 2025 दिन सोमवार को शिवरीनारायण में केशरवानी वैश्य समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन
🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸
स्थल -: माता शबरी की नगरी धार्मिक स्थल शिवरीनारायण छत्तीसगढ़
श्री गणेशाय नम:🕉 कश्यपाय नम:
छः गः राज्य केशरवानी वैश्य सभा
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
* शिवरीनारायण में परिचय सम्मेलन को सफल बनाने में हुई बैठक के अनुसार संरक्षक गणों,अध्यक्ष,महामंञी एवं प्रदेश सभा के पदाधिकारियों, नगरसभा शिवरीनारायण के अध्यक्ष एवं महामंञी सहित नगर में रहने वाले प्रदेश सभा के पदाधिकारियों एवं समाजिक सदस्यों के बीच में जो विचार आया सादर प्रस्तुत किया गया है-:*
🙏🙏
प्रदेश सभा, प्रदेश महिला सभा, प्रदेश तरुण सभा एवं नगर सभा शिवरीनारायण महिला एवं तरुण सभा एवं छः गः राज्य केशरवानी वैश्य सभा से सम्बद्ध नगर एवं ग्राम सभाओं के द्वारा
13 जनवरी 2025 को शिवरीनारायण में आयोजित युवक ,युवतियों का परिचय सम्मेलन, युवक युवतियों का काउंसलिंग एवं सम्मान समारोह। कार्यक्रम में नगर एवं ग्राम सभाओं के तीनों विंगो के अध्यक्षों एवं महामंत्रियो का सम्मान हेतु समाज के सम्मानित सहयोगियों के द्वारा जो राशि अब तक घोषणा की गई है निम्नानुसार है:-
1- श्री अशोक केसरवानी बिलासपुर (प्रदेश अध्यक्ष) 31000/-रु (अध्यक्षता)
2 – श्री रतन मणि केसरवानी लोरमी (प्रदेश संरक्षक) 21000/-रु
3- श्री नीलेश कुमार गुप्ता कोरबा (प्रदेश महामंत्री) 21000/-रु
4 – श्री रोहित कुमार केशरवानी बिलासपुर (वरिष्ठ उपाध्यक्ष) 6100/-रु
5-श्री कृष्ण कुमार केशरवानी सारंगढ़ (प्रदेश उपाध्यक्ष )11000/-रु
6 – दीनानाथ केशरवानी प्रदेश उपाध्यक्ष मुंगेली 11000/- रु
7-श्री मिथलेश केशरवानी प्रदेश तरुण सभा संरक्षक 5100/-रु
8- श्री बद्री प्रसाद केशरवानी नवागढ़ (जांजगीर)11000 /-रु
9- निखिल केशरवानी सारंगढ़ 2100/- रु
10- श्री मती विभा विजय केसरवानी बलौदा बाजार प्रदेश महिला अध्यक्ष 5100/- रु ( प्राप्त)
11-श्री घनश्याम गुप्ता प्रदेश उपाध्यक्ष 5100/- रु
12-श्री संजय गुप्ता नगर अध्यक्ष कवर्धा 1001/-रु (प्राप्त)
13-श्री मती स्मृति प्रदीप केशरवानी दाड़ी कोइलारी 1100/- रु
14- श्री मती आरती राजेश गुप्ता प्रदेश महिला महामंत्री 3100/-रु
15 – स्व परसराम केशरवानी स्मृति में (श्री सुरेन्द्र जी. श्री खगेन्द्र जी .श्री घनश्याम जी. श्री अर्जुन जी .श्री सुखदेव केसरवानी जी ) द्वारा 21000/-रु
16-श्री सुरेश केशरी उपाध्यक्ष पिपरिया 5100/-रु
17- हरबंस गुप्ता प्रदेश उपाध्यक्ष पेंड्रा 3100/- रु
18- राजेश गुप्ता प्रदेश कोषाध्यक्ष सारंगढ़ 3100/- रु
19 – श्री शिव केशरवानी प्रदेश मंत्री भटगांव 5100/- रु
20 – श्री कृष्ण कुमार जी श्री मती परमेश्वरी केसरवानी जी रायगढ़ 2100/- रु
21- श्री सतीश गुप्ता अध्यक्ष पिपरिया 2100/- रु
22 – श्री मती कुंती देवी केसरवानी जी श्री हजारी लाल संस मनेंद्रगढ़ द्वारा स्नेह सहयोग 11000/- रु
23- डाक्टर एस एन केसरी मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी जिला कोरबा 11000/- रु
24- श्री मती प्रीति सुधीर गुप्ता महिला प्रदेश संरक्षक एवं श्री सुधीर गुप्ता उपाध्यक्ष छः गः केशरवानी वेलफेयर समिति 11000/- रु
25- स्व रामजी बानी स्मृति (श्री सतीश केशरवानी सारंगढ़ 5100/- रु)
– नगर एवं ग्राम सभाओं द्वारा घोषित* सहयोग राशि*
1- नवागढ़ जांजगीर श्री तोषण केशरवानी 11000/- रु
2- कोरबा नगर सभा 10000/- रु
3- कोरबा महिला सभा 2100/- रु
4- शिवरीनारायण नगर सभा द्वारा 100000/- रु से अधिक देने की घोषणा कि गई है उसके अन्तर्गत
श्री गनपत परिवार ( श्री बलराम एवं भाई एवं श्री सोमेश )31000/- रु
श्री सुभाष केशरवानी 11000/-रु
श्री श्री नरेन्द्र केशरवानी 11000/-रु
श्री आशीष केशरवानी 5100/-रु
श्री बुद्धेश्वर केशरवानी 5100/-रु
श्री जनक केशरवानी 5100/-रु
श्री प्रवीण केशरवानी 5100/-रु
श्री मिलिंद केशरवानी 5100/-रु
श्री जयकुमार केशरवानी 5100/-रु
श्री ईश्वरी केशरवानी 5100/-रु
श्री रामकुमार केशरवानी मुनीम जी 5100/-रु
5- कटघोरा नगर सभा 5100/- रु
6 – तिल्दा नगर सभा 11000/- रु
7- बलौदा बाजार नगर सभा 11000/- रु
8- भिलाई नगर सभा 11000/- रु
9- भाटापारा नगर सभा 11000/- रु (प्राप्त)
10- सारंगढ़ नगर सभा 11000/- रु
11- चिरमिरी नगर सभा 7100 /- रु
इस कार्यक्रम में आप सब के सहयोग से राशि प्राप्त होगी उसके लिए धन्यवाद एवं आभार । सम्मानित सामाजिक पदाधिकारियों से अनुरोध है कि घोषित राशि यदि जमा नहीं है नीचे दिए अकाउंट नंबर पर सहयोग भेज दीजिए।
नगर एवं ग्राम सभाओं के पदाधिकारीगणो के द्वारा सहयोग राशि जमा की गई है इसकी जानकारी व्हाट्सएप के माध्यम से अलग-अलग की जाएगी।
अपील
सभी सामाजिक बंधुओं से नगर एवं ग्राम सभाओं से अनुरोध है कि ज्यादा से ज्यादा सहयोग राशि की घोषणा करें एवं प्रदेश सभा के अकाउंट में सहयोग राशि जमा कर वाट्स अप में जानकारी भेज दे।
।C.G.Rajya Kesharwani Sabha ,Bank of Baroda Bilaspur A/c No 06400100022128
IFSC Code BARB0BILASP(Fifth character is zero)
🙏🙏🙏
अशोक केशरवानी
अध्यक्ष
नीलेश गुप्ता
महामंत्री
राजेश गुप्ता
कोषाध्यक्ष
छः गः राज्य केशरवानी वैश्य सभा

परिचय -सम्मेलन युवक/युवतियों का बायो डाटा आमंत्रण
छत्तीसगढ़ राज्य केशरवानी वैश्य सभा एवं शिवरीनारायण नगर सभा के संयुक्त तत्वाधान में 13 जनवरी 2025 दिन सोमवार को युवक/ युवती परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया है।
इस कार्यक्रम में. छत्तीसगढ़ के सभी विवाह योग्य युवक युवतियों का बायो डाटा आमंत्रित है : इसमे आपको नीचे एक लिंक दिया जा रहा है!
Link
https://forms.gle/BcqHseGX7oKTpkAu9
उपरोक्त लिंक के आधार पर विवाह योग्य युवक/युवतियों का biodata जमा कर सकते है
इस link को tuch करने पर एक biodata फॉर्म खुल जाएगा
इस link में आप युवक/युवतियों की सम्पूर्ण जानकारी देवे
उपरोक्त form में विकलांग एवं विधवा/ विधुर तथा तलाकशुदा का भी खंड है आवश्यकता अनुसार अवश्य भरे
अंत मे आपको विवाह योग्य युवक/युवतियों का फोटो 500kb तक jpg में अपलोड करना है
उपरोक्त सम्पूर्ण. जानकारी भर कर आपको नीचे submit का button मिलेगा submit करने पर आपकी सम्पूर्ण जानकारी हमारे पास पहुच जाएगी
उपरोक्त सभी बायोडाटा का प्रकाशन प्रदेश सभा के द्वारा 13 जनवरी 2025 को किया जाएगा जिसे आप grup में e-paper या link के माध्यम से देख सकते है
आप सभी स्वजातीय बंधुओं से निवेदन है की ऑफलाइन form के साथ इस लिंक के माध्यम से अपनी जानकारी अवश्य देवे/
इस लिंक के माध्यम से कोई भी जो android मोबाईल चलाते है सामान्य तरीके से फॉर्म भर सकता है /
आप सभी नगर सभा एवं ग्राम सभा के स्वजातीय बंधुओं से निवेदन है कि विवाह योग्य युवक-युवतियों का biodata अवश्य भरे.
नोट- तारांकित जानकारी आपको अवश्य भरनी है अन्यथा आपका form submit नहीं होगा!
इस लिंक में किसी भी समस्या के समाधान हेतु Milendra kesharwani Sheorinarayan
Mobile no. 81099 52371 से सम्पर्क कर सकते हैं
Link
https://forms.gle/BcqHseGX7oKTpkAu9



