सामाजिक गतिविधी

05 अक्टूबर 2025 को कार्यकारिणी की बैठक*

05 अक्टूबर 2025 को कार्यकारिणी की बैठक*

*महासभा के निर्देशानुसार संशोधित*
*छः गः राज्य केशरवानी वैश्य सभा*
*05 अक्टूबर 2025 को कार्यकारिणी की बैठक*
नगर सभा भटगांव में पारित प्रस्ताव पर छः गः राज्य केशरवानी वैश्य सभा का कार्यकाल छः माह बढ़ाये जाने के बाद नवंबर 2025 को इस कार्यकारिणी का कार्यकाल पूर्ण हो रहा है आगे चुनावी प्रक्रिया को गति प्रदान करने के लिए दिनांक 05/10/2025 को कार्यकारिणी कि अंतिम बैठक केसरवानी भवन इमली पारा बिलासपुर मे सुबह 10.30 बजे से 4.30 बजे तक रखी गई है । (भोजन 2 बजे 3 बजे तक होटल शुरिच पुराना बस स्टैंड बिलासपुर) बैठक में छः गः राज्य केशरवानी वैश्य सभा का चुनाव कराने सम्बंधी समस्त प्रक्रियाओं पर विचार किया जायेगा जिसमें छः गः राज्य केशरवानी वैश्य सभा के प्रदेश पदाधिकारीगण (प्रदेश संरक्षकगण .प्रदेश पदाधिकारीगण. प्रदेश समिति प्रमुख एवं सहायक प्रमुखगण . प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यगण ) सादर आमंत्रित हैं। छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय पदाधिकारीगण विशेष आंमत्रित सदस्य के रुप में आंमत्रित है।
*चुनावी प्रक्रिया*( विषय)
1-मतदाता सूची का प्रकाशन
2-चुनाव के तारीख कि घोषणा
3-चुनाव अधिकारियों की संख्या ,
चुनाव अधिकारियों की घोषणा
4-चुनाव (अधिवेशन) कराने नगर ग्राम सभाओं का प्राप्त आवेदन पत्रों की जानकारी एवं प्रदेश अध्यक्ष का अनुमोदन।
5-अध्यक्ष पद के उम्मीदवार द्वारा आवेदन पत्र प्राप्त करने पर राशि का निर्धारण.
6- मतदाताओं कि आवश्यकता अनुसार व्यवस्था,
7-उम्मीदवारो को फॉर्म भरने के लिए समय, नाम वापस लेने का समय, मतदान का समय, मत पत्रों की गिनती एवं घोषणा।
8-अन्य विषय अध्यक्ष के अनुमति से
*दशहरा पर्व के शुभकामनाओं के साथ।*

🙏🙏🙏
अशोक केशरवानी
अध्यक्ष
नीलेश गुप्ता
महामंत्री
छः गः राज्य केशरवानी वैश्य सभा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button