05 अक्टूबर 2025 को प्रबंध कार्यकारिणी की बैठक
05 अक्टूबर 2025 को प्रबंध कार्यकारिणी की बैठक

*छः गः राज्य केशरवानी वैश्य सभा*
*05 अक्टूबर 2025 को प्रबंध कार्यकारिणी की बैठक*
नगर सभा भटगांव में पारित प्रस्ताव पर छः गः राज्य केशरवानी वैश्य सभा का कार्यकाल छः माह बढ़ाये जाने के बाद नवंबर 2025 को इस कार्यकारिणी का कार्यकाल पूर्ण हो रहा है आगे चुनावी प्रक्रिया को गति प्रदान करने के लिए दिनांक 05/10/2025 को प्रबंध कार्यकारिणी कि बैठक केसरवानी भवन इमली पारा बिलासपुर मे दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक रखी गई है । प्रदेश अध्यक्ष श्री अशोक केशरवानी जी के अनुमति से चुनाव कराने सम्बंधी समस्त प्रक्रियाओं पर विचार किया जायेगा जिसमें छः गः राज्य केशरवानी वैश्य सभा के प्रदेश पदाधिकारीगण सादर आमंत्रित हैं।
नोट – जिन नगर एवं ग्राम सभाओं को अपने नगर में प्रादेशिक चुनावी अधिवेशन कराना है डाक रजिस्ट्री द्वारा निम्न पते में भेजना होगा।
नोट : वाट्सएप या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को स्वीकार नहीं किया जायेगा।
पता -श्री अशोक केशरवानी प्रदेश अध्यक्ष गोडपारा सेंट्रल गुरुद्वारा के पास बिलासपुर। पिन 495001
कापी
नीलेश गुप्ता (काशी भवन) डी डी एम रोड कुल्फी हाऊस के पीछे राठौर भवन के पास कोरबा छः गः




