सामाजिक गतिविधियां, लेख, रचनाएं आमंत्रित- मयूरेश केशरवानी
सामाजिक गतिविधियां, लेख, रचनाएं आमंत्रित- मयूरेश केशरवानी

सामाजिक गतिविधियां, लेख, रचनाएं आमंत्रित- मयूरेश केशरवानी
सामाजिक न्युज
गांव स्तर से राष्ट्रीय स्तर तक केशरवानी समाज में होने वाली सामाजिक गतिविधियों, लेख रचनाओं, सामाजिक प्रतिभाओं के लिए केशरवानी संदेश सामाजिक वेब पोर्टल का प्रारंभ किया जा रहा है। उक्त पोर्टल में सभी गतिविधियों का प्रकाशन निशुल्क होगा। इसके अलावा केशरवानी समाज में विवाह योग्य युवक युवतियों, वैवाहिक विज्ञापन सहित जन्मदिन शुभकामनाओं की सुविधाएं भी उपलब्ध है जिनके लिए 300/- मात्र शुल्क है, वैवाहिक विज्ञापन में सुरक्षा को लेकर विशेष ध्यान रखा गया है, आपकी सहमति के बिना कोई भी आपकी बायोडाटा और फोटो को कापी नही कर सकेगा। आप 9827893338 में फोन पे के माध्यम से पेंमेंट कर सकते हैं और बायोडाटा भेज सकते हैं। केशरवानी समाज में ग्रामीण स्तर से राष्ट्रीय स्तर तक आए दिन सामाजिक गतिविधियां आयोजित होते रहती है ऐसे में केशरवानी संदेश सामाजिक वेब पोर्टल के माध्यम से आप अपने समाज की गतिविधियों को बता सकते हैं। यदि आप लेखक हैं या फिर अपनी भावनांए भी व्यक्त करना चाहते हैं तो इस मंच के माध्यम से अपना फोटो के साथ वेब पोर्टल में प्रकाशित करवा सकते हैं।
भवदीय-
मयूरेश केशरवानी
सारंगढ़
7987698600
https://www.facebook.com/share/18tWuHFcJF/



