
केसरवानी महिलाओं ने मिलकर मनाया नया वर्ष

हंसता हुआ चेहरा आपकी शान बढ़ाता है, और हंसकर किया हुआ काम आपका सम्मान बढ़ाता है सम्मान बढ़ाता है।
31 दिसंबर 2024 में सारंगढ़ की केसरवानी महिलाओं ने साराडिह पिकनिक स्पॉट जाकर बहुत ही जोर शोर से नए वर्ष का स्वागत किया । इस पूरे कार्यक्रम में अध्यक्ष श्रीमती आभा नरेंद्र, महामंत्री दीपमाला और पूरी टीम ने
समिति की संरक्षक गण आदरणीय शोभा दीदी,शीला दी,नीतादी, दिव्या जी,
प्रतिभा जी, अर्चना जी शशीदी, समस्त
पदाधिकारी गण, और पूरी महिला समिति की उपस्थिति में सर्वप्रथम कश्यप मुनि जी महाराज का जयकारा लगाते हुए पहुंची हुई सभी महिलाओं को पूजा में उपयोगी वस्तु भेंटकर और टीका से सम्मान किया गया। सभी संरक्षण गण सभी को नए वर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित किए ।तत्पश्चात् अध्यक्ष श्रीमती आभा नरेंद्र केसरवानी और महामंत्री दीपमाला, पदाधिकारी गण प्रीति, रंजू और सरोज इन सभी ने पुराने साल का विवरण पूरी महिला समिति के सामने आय-व्यय प्रस्तुत किया। फिर महिलाओं में गेम्स गिलास उठाओ प्रतियोगिता रखी गई जिसमें विजेता रही –
प्रथम श्रीमती अनामिका द्वितीय संगीता तृतीय संध्या रही जिन्हें पूरी महिला समिति की तरफ से बधाइयां प्रेषित की गई।और गिफ्ट दिया गया। तत्पश्चात सभी
ने मिलजुलकर बहुत ही सुंदर तरीके से मस्ती भरा ग्रुप डांस किया। इसके साथ-साथ महिलाओं ने फुलझड़ी और पटाखे से भी नए साल का स्वागत किए। सभी महिलाओं ने इस कार्यक्रम का आनंद उठाया और भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए लंच के साथ अपने कार्यक्रम का समापन किए।
अंत में श्रीमति आभा नरेंद्र केसरवानी ने सभी महिलाओं को नए वर्ष की शुभकामनाएं दी और सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। और आगे भी ऐसे ही सहयोग करने की अपील की।सभी बहनें बहुत ही आनंदित प्रफुल्लित और खुशी-खुशी अपने घर लौटी।


