प्रेरणासामाजिक गतिविधी

मनेंद्रगढ़ की श्रीमती अभिलाषा केसरवानी बनीं “छत्तीसगढ़ तीज केसर सुंदरी

छत्तीसगढ़ में केसरवानी महिला सभा द्वारा हरियाली तीज उत्सव का भव्य आयोजन

छत्तीसगढ़ में केसरवानी महिला सभा द्वारा हरियाली तीज उत्सव का भव्य आयोजन
मनेंद्रगढ़ की श्रीमती अभिलाषा केसरवानी बनीं “छत्तीसगढ़ तीज केसर सुंदरी

 

बलौदा बाजार – छत्तीसगढ़ केसरवानी वैश्य महिला सभा के तत्वावधान में प्रदेश के 38 नगरों में हरियाली तीज उत्सव का आयोजन बड़े उत्साह और धूमधाम से किया गया। छत्तीसगढ़ केसरवानी वैश्य सभा के अध्यक्ष श्री अशोक केसरवानी और महामंत्री श्री निलेश केसरवानी के मार्गदर्शन में, प्रदेश महिला सभा की अध्यक्ष श्रीमती विभा विजय केसरवानी की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। उक्त जानकारी देते हुए श्रीमती विभा विजय केसरवानी ने बताया कि पूरे एक माह के दौरान विभिन्न नगरों में केसरवानी महिला सभा द्वारा वृक्षारोपण और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ तीज सुंदरी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। सभी नगरों में महिला सभा की पदाधिकारी बहनों ने दूसरे नगरों में जाकर आतिथ्य के साथ कार्यक्रम को सफल बनाया। तीज उत्सव कार्यक्रम में अतिथि सत्कार, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और सामाजिक एकता को बढ़ावा देने वाले गतिविधियों ने सभी का मन मोह लिया। प्रदेश के सभी नगरों से तीज सुंदरी के चयन के बाद, प्रदेश अध्यक्ष श्री अशोक केसरवानी ने चिट के द्वारा मनेंद्रगढ़ की श्रीमती अभिलाषा राजकुमार केसरवानी को छत्तीसगढ़ हरियाली तीज केसर सुंदरी के रूप में चुना। कार्यक्रम के समन्वय में महिला सभा की महामंत्री श्रीमती आरती राजेश गुप्ता का योगदान सराहनीय रहा।
अखिल भारतीय महिला सभा की अध्यक्ष श्रीमती बीना केसरवानी(लखनऊ) और महाराष्ट्र की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती रजत जी (ठाणे) ने जज के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने विभिन्न नगरों में तीज उत्सव कार्यक्रम के प्रस्तुतिकरण एवं भव्यता के आधार पर विभिन्न वर्गों में चयन किया, जिसमें प्रथम स्थान: बिलासपुर और बलौदा बाजार, द्वितीय स्थान: दुर्ग-भिलाई, कवर्धा, जांजगीर, कोरबा, रायपुर, तृतीय स्थान: बिर्रा, चांपा, मुंगेली, चिरमिरी, सारंगढ़, पंडरिया, कटघोरा के अलावा बेस्ट ऊर्जावान ग्रुप: भिलाई नगर, लोरमी, मनेंद्रगढ़, केरा, भाटापारा, चंद्रपुर बेस्ट मनभावन ग्रुप: पिपरिया, रायगढ़, रतनपुर, शिवरीनारायण, नवागढ़ (केरा), भटगांव, धमधा, देवकर, बेस्ट जोशीला ग्रुप: तखतपुर, बोड़ला, खैरागढ़, छोटा नागपुर, रामानुजगंज, सरसींवा, बेस्ट स्माइली ग्रुप: तिल्दा, अंबिकापुर, गौरेला, पेंड्रा घोषित किए गए। केसरवानी महिला सभा द्वारा छत्तीसगढ़ स्तरीय तीज उत्सव का यह आयोजन न केवल सामाजिक एकता को मजबूती प्रदान करता है, साथ ही छत्तीसगढ़ केसरवानी समाज के सांस्कृतिक और सामुदायिक मूल्यों को भी दर्शाता है।

 प्रदेश अध्यक्ष विभा विजय केसरवानी एवं महामंत्री आरती राजेश गुप्ता ने भी प्रेषित की बधाई 

*छत्तीसगढ़ केसरवानी वैश्य महिला सभा*
*छत्तीसगढ़ में हम सभी बहनों के लिए अत्यंत गर्व की बात है कि छत्तीसगढ़ केसरवानी वैश्य महिला सभा के तत्वावधान में प्रदेश के 38 नगरों में हरियाली तीज उत्सव का आयोजन बड़े उत्साह और धूमधाम से किया गया।*
🌹✨🌹✨🌹✨🌹

*छत्तीसगढ़ केसरवानी वैश्य सभा के अध्यक्ष श्री अशोक केसरवानी और महामंत्री श्री निलेश केसरवानी के मार्गदर्शन में, प्रदेश महिला सभा की अध्यक्ष श्रीमती विभा विजय केसरवानी की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर विभिन्न नगरों में वृक्षारोपण और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ तीज सुंदरी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।*
👌👌👌👌👌👌👌
*सभी नगरों में महिला सभा की पदाधिकारी बहनों ने दूसरे नगरों में जाकर आतिथ्य के साथ कार्यक्रम को सफल बनाया। तीज उत्सव कार्यक्रम में अतिथि सत्कार, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और सामाजिक एकता को बढ़ावा देने वाले गतिविधियों ने सभी का मन मोह लिया।*
*प्रदेश के सभी नगरों से तीज सुंदरी के चयन के बाद, प्रदेश अध्यक्ष श्री अशोक केसरवानी ने चिट के द्वारा मनेंद्रगढ़ की श्रीमती अभिलाषा राजकुमार केसरवानी को छत्तीसगढ़ हरियाली तीज केसर सुंदरी के रूप में चुना। कार्यक्रम के समन्वय में महिला सभा की महामंत्री श्रीमती आरती राजेश गुप्ता का योगदान सराहनीय रहा।*
👏👏👏👏👏👏👏

*अखिल भारतीय महिला सभा की अध्यक्ष श्रीमती बीना केसरवानी(लखनऊ) और महाराष्ट्र की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती रजत जी (ठाणे) ने जज के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने विभिन्न नगरों में तीज उत्सव कार्यक्रम के प्रस्तुतिकरण एवं भव्यता के आधार पर विभिन्न वर्गों में चयन किया,* *जिसमें—-*
*प्रथम स्थान: बिलासपुर और बलौदा बाजार,* *द्वितीय स्थान: दुर्ग-भिलाई, कवर्धा, जांजगीर, कोरबा, रायपुर, तृतीय स्थान: बिर्रा, चांपा, मुंगेली, चिरमिरी, सारंगढ़, पंडरिया, कटघोरा के अलावा बेस्ट ऊर्जावान* *ग्रुप: भिलाई नगर, लोरमी, मनेंद्रगढ़, केरा, भाटापारा, चंद्रपुर बेस्ट मनभावन ग्रुप: पिपरिया, रायगढ़, रतनपुर, शिवरीनारायण, नवागढ़ (केरा), भटगांव, धमधा, देवकर, बेस्ट जोशीला ग्रुप: तखतपुर, बोड़ला, खैरागढ़, छोटा नागपुर, रामानुजगंज, सरसींवा, बेस्ट स्माइली ग्रुप: तिल्दा, अंबिकापुर, गौरेला, पेंड्रा घोषित किए गए।*
🏆🏆🏆🏆✨✨✨

*केसरवानी महिला सभा द्वारा छत्तीसगढ़ स्तरीय तीज उत्सव का यह आयोजन न केवल सामाजिक एकता को मजबूती प्रदान करता है, साथ ही छत्तीसगढ़ केसरवानी समाज के सांस्कृतिक और सामुदायिक मूल्यों को भी दर्शाता है।*
💐💐💐🤝🤝🤝🤝

kesarwanisandesh logo

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button